Tuesday, February 27, 2024

Waiting to Become Eichmann? Unpacking the Moral Relativism of a People

Subhash Gatade

 

Image


“They took so much away from us that they ended up taking away our fear”

— Message scrawled on a placard in a women’s march in Spain

’How does Justice feel?’

A difficult query to answer but perhaps Bilkis Bano would be the best person to respond to it.

Yes the same Bilkis - survivor of a mass rape and the only witness to horrific massacre of her 14 relatives - when the state she lived witnessed a carnage when officially one thousand innocents perished in the communal pogrom and many thousands were displaced from their homes and were condemned to live as internal refugees.

One can still recollect her words when the highest courts of the country finally cancelled the remission of sentences to her perpetrators who had been convicted for this heinous crime. [1].

She frankly narrated her feelings before a reporter.

’It feels like a stone the size of a mountain has been lifted from my chest, and I can breathe again. This is what justice feels like.”

A leading national daily had even published her photograph on the occasion where she was seen smiling looking at her daughter.

Rarely one had felt so happy watching a photograph which showed a mother looking at her daughter.

At another level the smile looked deceptive too.

It was hiding the travails and tribulations of all these years; the long struggle for justice she waged with her husband Yakub, an unequal battle where she had to change houses one after the other to save herself from any repercussions from the rapists and their supporters for not giving up the fight for justice and truth.

It also skillfully covered up the shock she received when the state government - with due consent from the home ministry - decided to release these gang rapists and murderers, prematurely - without even bothering to inform Bilkis or her husband Yakoob- on fraudulent grounds. [2]

Ravish Kumar, the fiery anchor and journalist had discussed in detail the long years of the struggle she had to undergo and the shock of life which she received when the government decided about remission of the sentences of her rapists and murderers [3]

The decision of the Supreme Court clearly demonstrated how the state government was complicit with the perpetrators of the heinous crime and had taken the home minister or his associates in confidence.

In any other more civilised country / or in an ambience where repentance over one’s negative acts was still considered an important gesture, such an exposure would have prompted dismissals or resignations owing moral responsibility for this partisan role. Nothing similar was witnessed here. Forget the Chief Minister or the home minister at the Centre - not a single officer - who was involved in taking the decision or its implementation, received marching orders for this complicity.

For all those people who have watched the state closely it was a foregone conclusion.

It is common knowledge when a sitting Prime Minister prodding the Custodian of law and order in a public meeting then, over his handling of this carnage had not created even a ripple. His talk of observing Raj Dharma was brushed aside.

Or how the highest courts had even commented about the situation existing then when ’modern-day Neros looked elsewhere when innocent children and helpless women were burning..’

Bilkis’s perpetrators are now again behind bars, one just hopes that her smile would not loose its shine very soon.

Times are such that it is not difficult to predict anything as there is a strong realisation within that since around a decade such smiles have become rarer and rarer.

If imagining such a scenario looks difficult for you at the moment, try to bring before your minds eye faces of celebrated women wrestlers - Sakhsi Malick, Vinay Phogat and others, who had electrified the country once when they broke new grounds in an arena which is forbidden for women, who inspired a generation of girls and young women to enter this male-dominated field and create a separate space for themselves.

It is now history that Sakshi Malick declared her retirement from this game with teary eyes [4] or Vinay Phogat has returned her award or Bajrang Punia - another celebrated male wrestler - similarly returned his award in solidarity with their struggle to fight sexual harassment within the establishment.

They realised after a long and arduous struggle that it is easy to beat your opponent on a mat in wrestling but it is extremely difficult - nay impossible - if you have to fight against higher ups among the powers that be. Their quest for justice received support from different sections of society, even section of the media as well.

Despite their best efforts the struggle could not reach its fruition.

What is further disturbing to know is that instances galore how in the last around a decade, girls and women who have faced sexual assaults or have been brutalised by politically and socially influential people have consistently received a raw deal.

Gone are the days of Nirbhaya (2012) which had led to a mass movement in the country which was joined by all sections of society, there has been a sea change in the situation. Those were the days when the nation had rose up in defence of the victim, prompting even the highest courts to intervene and enunciate measures for reform and revision of anti-rape laws.

May it be the case from Unnao, UP when a ruling party MLA ( since suspended ) had come under scanner for his alleged role in the rape of a teenaged girl in 2017 or how the dalit girl from Hathras – who faced gang rape at the hands of her neighbours – was cremated in her own village in the dead of the night without even allowing her parents and others to attend the cremation.

Another self-styled godman - once very close to the ruling establishment - received life imprisonment in rape case last year [5] who was already serving life sentence for raping a minor girl in 2013 [6]. Thanks to the persistence of survivors against heavy odds who faced obstacles at every level.

The frequent parole to the Chief of Dera Saccha Souda, Gurmeet Ram Rahim Singh, who is serving a 20-year jail term for raping two women disciples, and the justification provided by the ruling party in the state -has already received widespread condemnation. [7].

It is particularly noticeable that when the victim(s) of such assault(s) is a woman/ girl from the minority community then the viciousness sees a quantum leap.

For example, as already mentioned how rapists of Bilkis Bano who had even murdered fourteen of her relatives ( 2002) were given remission in their sentences by the ruling dispensation and how these rapists / murderers received a hero’s welcome after their release and were even felicitated. (https://scroll.in/article/1030686/in-godhra-bilkis-bano-convicts-felicitated-by-rss-member-soon-after-their-release) and it took around a year and half for the highest courts to order that this remission was illegal and the convicts be sent back to jail.

One can similarly recall the rape and murder of an eight year old Bakkarwal girl Asifa in Jammu. [8] and the national outrage which followed it.

In this particular case this nomadic minor girl from the Bakkarwal community was kidnapped on January 10, 2018 and allegedly raped in captivity in a small village temple in Kathua district after being kept sedated for four days. The motive behind this brutal gang rape and murder was clear from day one, the dominant people wanted to terrorist the Bakkarwals so that they leave that area.

Apart from one Sanji Ram, who was caretaker of the temple, two special police officers and three others were convicted for criminal conspiracy, murder, kidnapping, gangrape, destruction of evidence, drugging the victim etc. The special police officers came in from severe criticism of the courts because they were in the forefront of destroying the evidence.

What had particularly shocked common people across the country that despite enough proof about the sexual assault on the minor girl and the conspiracy behind it, two of BJP’s own ministers led protest marches carrying Tricolour / Tiranga and demanding release of the accused [9] It was a period when PDP had formed a coalition government with BJP and these two ministers of the saffron party namely Chowdhury Lal Singh and Chander Prakash Ganga, had participated in the rally organised by the Hindu Ekta Manch in support of the accused arrested by the state crime branch. [10]

 

India, which loves to project itself as the most tolerant countries on the face of the earth, perhaps presents a contradictory picture.Its outward tolerance or inclusivity does not explain the puzzling question that what makes such impunity towards sexual violence and murders possible among Hindutva Supremacists. It perhaps emanates from the unequal relations between the sexes where the woman is placed at the secondary status.

Like Nazis, who expected women to stay at home, look after the family and produce children in order to secure the future of the Aryan race , [11] from the days of its first Supremo Dr Hedgewar, RSS has always looked at women in hierarchial terms. The second Supremo Golwalkar has even written in his book ‘Bunch of Thoughts’ that ‘women are predominantly mothers who should rear their children.‘ [12]

Fact is that like all other such formations which are pivoted around mixing of giving primacy to particular religion and politics – women’s autonomy, her individuality, her assertion and her opposition to patriarchy and gender oppression are a no go area in the ambit of Hindutva Brigade.

Whether the impunity towards rape in Hindutva fraternity has its roots in how its premier ideologues believed in the politics of revenge in general or how they have justified rape and sexual violence against the ‘others.’ Savarkar, the ‘pioneer ideologue of Hindutva ‘ has elaborated upon it in his ‘‘magnum opus’ Bhartiya Itihasatil Saha Soneri Paane (‘Six Golden Epochs in Indian History)’

This much discussed book discusses Savarkar’s thesis of the ‘collective guilt of Muslims’ and even lays down the thesis that Muslims need to be punished not only what they themselves have done but what their coreligionists had done.

The most reprehensible but also the least known part of Savarkar’s life is the way he criticised Shivaji for his chivalry towards the daughter in law of Nawab of Kalyan who was captured and brought before him by his army. He calls this act perverted virtue. [13]. The legend goes that when one of his enthusiastic assistants presented before him the daughter in law of Nawab expecting to get some special favour, Shivaji not only reprimanded him for such an act but also punished him and sent back the women to her place with full honour. [14]

Savarkar condemns this act by Shivaji and says that Shivaji was wrong as this cultured and human treatment could not evoke in those fanatics the same feelings about Hindu women.

For a layperson now it is easy to comprehend that his condemnation of Chhatrapati Shivaji, a great icon of Hindu-Muslim unity inadvertently or so provides a theoretical justification for brutalisation of women when fighting the ‘enemies’.

The long struggle of Bilkis Bano in search of justice will continue to inspire girls, women of all ages and times.

A long drawn struggle in which she and husband Yakub were quite alone - barring support from stray groups or well meaning individuals, where the overall ambience was that she abandons the struggle.

While she was alone her rapists enjoyed mass support so much so that the state government as well as central government connived to release her perpetrators on fabricated grounds

Her isolation and her long struggle could be easily contrasted with scenes of jubilation on the streets of Madrid, when women of Spain were flashing signs of Viva . Coincidentally it was the same period when her perpetrators were given ’Hero’s Welcome’ and were even declared ’Sanskari’ ( virtuous) by a ruling party MLA.

Here the rapists and murderers of Bilkis Bano were being felicitated whereas streets of Madrid were celebrating successful culmination of six years of Spanishu womens’s joint struggle to render justice to sexual assault victims / survivors.

It was a moment of reaffirmation that how huge rallies in Madrid and other major cities across the country and the growing mass support they received from across the society ultimately had forced the Parliament to address the deep rooted misogyny in its statue books and pass a sexual consent law which clearly said consent cannot be assumed by default or silence.
It had all started after a rape of a 18 year old woman who faced sexual assault by a group of five men (2106) during a bull fighting festival in Pamplona - where the perpetrators were given less punishment of nine years - claiming that she had consented to the act.

Looking from afar it may look unbelievable when one learns that this problematic verdict so much incensed and angered the women there that immediately after the verdict, hundreds of thousands of women flooded plazas in dozens of Spanish cities to protest against the ruling, calling for Spain’s sexual assault laws to be rewritten. [15]
What stirred the women of Spain further was the way this reduction in the sentence of these rapists was welcomed on the ‘men’s only’ whatsapp groups or by statements issued by many right-wingers. This led to further resistance from them, which ultimately tilted balance in their favour.

Thanks to the consistent struggle by women from Spain the five rapists from Spain will have to spend time behind bars for a total of fifteen years.

Thanks to the Women’s movement, which organised itself innovatively to keep its focus on the issue, which also included the first feminist strike on International Women’s Day - which received support from trade unions as well (2018) when more than 5 million workers took part in this first action of its kind. The focus of this unique feminist strike was to highlight sexual discrimination, domestic violence and the wage gap. [16]

The “wolf pack” case, as the brutalisation of the 18-year-old women was called, was also a wake-up moment for the rest of the society which was forced to reflect on its inherent biases and the fetishisation of violence against women, right from increasing violence in ‘intimate relations’ - killing of women by their partners or ex-partners to the wage differentials between them.

It was an irony of sorts that when the Spanish people were deeply introspecting on these sensitive issues and when the Spanish Parliament was debating revision of the sexual consent law, which can further act as a deterrent to sexual predators of various kinds there, more than seven thousand kilometres away from Madrid, the executive in a province in the Western Part of the country which loves to call itself the ‘mother of all democracies’ was exactly walking in the opposite direction. It was giving the final shape to reduction in sentences of 13 convicts who were found to be involved in crimes against humanity, crimes about which any civilised society will always remain ashamed

No sane person in her / his wildest dreams would have imagined that such criminals who even evaded arrests for many years and who tried to threaten and intimidate the survivor and her close relatives after failing to buy her silence, would even be given reduction in their sentences but perhaps the Prime Minister’s home state, his local chieftains wanted to send a message to their base of a different kind.

Lest we forget there was an interesting commonality between the two cases.
The victim/survivor in both the cases never once decided to give up.
Bilkis Bano - the sole survivor in the case - who received all support from her husband Yakoob, refused to stop her fight for justice, despite threats to her life and similarly the 18-year-old woman from Spain never once decided to abandon the struggle for justice and dignity.

Both persisted against heavy odds, against patriarchal notions of society, sectarian mindsets of people.

No doubt, the contrast between the two cases was equally clear rather sharp.
Here were five rapists from Pamplona, Italy who assaulted a young woman during a bullfighting festival, stole her phone and bragged about their macho act on their WhatsApp groups, who ultimately found to their dismay that the quantum of punishment which they had been awarded earlier would be increased ; rapists who were now a disgraced lot, even in the eyes of the people as well, who will have to repent their acts rather alone behind bars
And here seven thousand kilometres from Madrid were these eleven rapists from Gujarat, finding themselves that the life imprisonment awarded to them by the court being remitted and they being allowed to walk free and being accorded a Hero’s Welcome and being felicitated in a city hall.

For the convicts it mattered little that their remission was taking place under controversial circumstances and clearly violating many legal principles, where it was clear that without the central government’s green signal this release would not have been possible..

Many conscientious voices were raised then to cancel their release, even the highest courts of the country were also approached but like the punishment meted out to them after more than six years of struggle, cancellation of remission of their sentences would also prove to be a long struggle.

What the faculty and, staff members of the prestigious IIM Bangalore in an appeal to the Supreme Court had then underlined needs recounting, which emphasised how this act by the Gujarat government “emboldens” perpetrators of such heinous crimes and “extinguishes” the hopes of millions of Indians on the judicial system

Perhaps the last part of their letter which posed a moral query needs to be emphasised more and more wherein they ask what kind of a nation we are turning into if Bilkis Bano is left to defend herself while her violators are given a hero’s welcome.

What kind of a Nation are we turning into?

What kind of a society have we become?

Whereas United struggle by the Spanish women and other people sympathetic to their cause forced the government to bow before their demands, there was no sense of mass revulsion in India - the ‘biggest democracy in the world population wise - about the remission of sentences to them, forget any mass struggle.

A society which once came out in their thousands in the Jyoti Singh Case ( popularly known as the Nirbhaya case), for the cause of justice suddenly going silent when one Bilkis Bano’s perpetrators are set free to wide applause and garlanding and felicitation.

Should we say that our anger is increasingly getting compartmentalised, it erupts only for ‘people of us’ kind

What is noteworthy that the ’jubilation’ one witnessed then on the streets of Surat, when Bilkis’s rapists were released, this absence of revulsion needs unpacking.

It would rather not suffice to attribute it to despicable, anti human world views of the pioneers of Hindutva Supremacism, who had provided theoretical justification for brutalisation of women when fighting the ‘enemies’ but acceptance of such views among the broader populace.

Should it be said that it is just a manifestation of the moral relativism of a people, for whom a violence is no violence if it is for a ’good cause’. ’Vaidiki hinsa hinsa na Bhavti’ ( Vedic Violence is no violence) is a very popular dictum.

Dr Ambedkar had tried to underline or understand this behaviour of an individual in a caste riddden society [17] and critically analysed Hindu Social Order and had explained how individuals are not a basic unit in the Hindu social order because it is based on Varna or class or how it is based on graded hierarchy where punishment for the same offence are based on the principle of graded inequality, for example Chapter 8, Verse 379, he says “Ignominous tonsure is ordained, instead of capital punishment, for a Brahmin adulterer where the punishment of other classes may extend to loss of life.”(-do-)

Before we conclude, we need to accept that the absence of revulsion over such inhuman acts in Indian society or neighbours themselves turning into perpetrators during outburst of communal frenzy is not uncommon. Listen to the testimonies of survivors of communal conflicts and they would narrate such incidents after incidents.

Celebrating rapists, sanitising their crimes or adding an aura to such despicable behaviour is no exception. Since around a decade when lynching of innocents - especially belonging to the sections of social and religious minorities - allegedly for killing a cow or just for bearing that identity, is increasingly being normalised, such images have also become common when the perpetrators of this crime have been welcomed by ruling establishment people. Perhaps one has not forgotten how one Shambhu Raigar, who killed an innocent muslim brutally and recorded the whole act in video, was glorified by people.

It is still a puzzle to fully comprehend this bloodlust among a section of people.it. While a ruling party MLA called these rapists ’Sanskari Brahmins’ and did come under intense criticism from opposition but people around us or ruling over us are no different.

Perhaps a mental exercise would make clear what one wants to say.

Whether readers of these lines would ever welcome in their respective homes convicts of gang rapes and brutal killings of innocents, or perpetrators involved in lynching - who were set free by courts on controversial grounds - and would like to be photographed with them or even felicitate them.

If the answer to this query is yes, then I request you not to proceed further.

Hannah Arendt, who had written on the holocaust tells us that the crimes against humanity which one witnessed then - where 6 million Jews and Hippies etc were sent to gas chambers - were not committed by psychopaths and sadists but by ‘normal, sane and ordinary human beings’ who performed their tasks in a bureaucratic diligence. She also adds that ‘evil becomes banal when it acquires an unthinking and systematic character, or when ordinary people participate in it, build distance from it and justify it, in countless ways. There are no moral conundrums or revulsions. Evil does not even look like evil, it becomes faceless.’ [18]

In fact, her book ‘Eichmann in Jerusalem’ focuses on this issue. It covers the trial of a Nazi era officer Adolf Eichmann, who was literally kidnapped from Argentina by Israel’s secret agents and was taken to Jerusalem where a trial took place. Her ideas about what she calls ‘banality of evil’ took shape in this book itself.

(As of now we will not go into the criticism of the book, which raises questions over the ‘kidnapping of Eichmann’ or raises doubts about Eichmann’s portrayal by Hannah.)

If we are able to discover some ordinariness in the garlanding of gang rapists and murderers and if for us felicitation of such scums in society is normal, then remember you are not much far away from becoming Eichman.


[1https://thewire.in/law/bilkis-bano-supreme-court-gujarat-not-competent-remission

[2https://thewire.in/government/bilkis-bano-remission-bjp-mlas-murli-mulchandani

[3https://www.youtube.com/watch?v=JmgdWy8G5YY&pp=ygUVcmF2aXNoIGt1bWFyIG9mZmljaWFs

[4https://m.economictimes.com/news/sports/from-hardship-in-haryana-to-breaking-records-in-rio-wrestling-icon-sakshi-malik-has-come-a-long-way/articleshow/106201320.cms

[5https://www.thehindu.com/news/national/other-states/gujarat-court-awards-life-imprisonment-to-godman-asaram-bapu-imposes-fine-of-50000-for-repeated-rape-and-sexual-exploitation/article66453821.ece

[6https://www.cnbctv18.com/india/who-is-asaram-bapu--the-rape-murder-and-other-cases-against-him-15813781.htm

[7https://indianexpress.com/article/cities/chandigarh/dera-sacha-sauda-chief-gurmeet-ram-rahim-singh-to-come-out-of-prison-50-days-9117286/https://www.thehindu.com/news/national/other-states/frequent-parole-to-gurmeet-ram-rahim-may-create-law-and-order-problems-punjab-govt/article66579592.ece ; https://www.tribuneindia.com/news/haryana/haryana-govt-justifies-parole-for-sacha-sauda-chief-gurmeet-ram-rahim-says-not-hardcore-prisoner-484216

[8https://www.indiatoday.in/india/story/kathua-rape-murder-case-mastermind-sanji-ram-five-others-convicted-by-special-court-1545855-2019-06-10

[9https://www.indiatoday.in/india/story/kathua-rape-murder-case-mastermind-sanji-ram-five-others-convicted-by-special-court-1545855-2019-06-10

[10https://www.indiatoday.in/india/story/kathua-rape-murder-case-mastermind-sanji-ram-five-others-convicted-by-special-court-1545855-2019-06-10_

[11https://www.bbc.co.uk/bitesize/guides/z2932p3/revision/5

[12https://scroll.in/article/821360/eighty-years-on-the-rss-womens-wing-has-not-moved-beyond-seeing-the-woman-as-mother

[13Bhartiya Itihasatil Saha Soneri Paane, Chapter 4 and 5, P. 147-74

[14Six Glorious Epochs of Indian History, P. 461, Delhi, Rajdhani Granthagar, 1971

[15https://www.theguardian.com/world/2019/apr/23/wolf-pack-case-spain-feminism-far-right-vox

[16https://www.theguardian.com/world/2018/mar/08/spanish-women-give-up-work-for-a-day-in-first-feminist-strike

[17https://www.roundtableindia.co.in/ambedkars-landmark-essay-on-the-essential-principles-and-unique-features-of-the-hindu-social-order/

[18https://www.thehindu.com/features/magazine/the-banality-of-evil/article5818580.ece



Image Courtesy- https://www.cpiml.net

Thursday, February 1, 2024

अजेयता का मिथक !

 

2024 में मोदी की वापसी होगी या 2004 की होगी पुनरावृत्ति?

- सुभाष गाताडे

Courtesy - www.quora.com

(1)


2024 की शुरूआत में भारत एक प्रचंड बदलाव की दहलीज पर खड़ा है.

सभी जनतंत्राप्रेमी, इन्साफपसंद और अमन के चाहनेवालो के सामने यही बड़ा सवाल मुंह बाए खड़ा है कि 2024 के संसदीय चुनावों में - जो मई माह के अंत तक संपन्न होगा तथा नयी सरकार बन जाएगी (अगर उन्हें पहले नहीं कराया गया तो ) - का नतीजा क्या होगा ?

क्या वह सत्ता के विभिन्न इदारों पर भाजपा की जकड़ को ढीला कर देगा , क्या वह जनतंत्र की विभिन्न संस्थाओं को निष्प्रभावी करने की या उनका हथियारीकरण करने की सोची समझी रणनीति को बाधित कर देगा , क्या वह धर्म के नाम पर उन्मादी तक हो चुकी जनता में इस एहसास को फिर जगा देगा कि 21 वीं सदी में धर्म और राजनीति का घोल किस तरह खतरनाक है या वह भारतीय जनतंत्र की अधिकाधिक ढलान की तरफ जारी यात्रा को और त्वरान्वित कर देगा, भारत के चुनावी अधिनायकतंत्र ( electoral autocracy ) की तरफ बढ़ने की उसकी यात्रा आगे ही चलती रहेगी 

क्या मोदीशाही अंततः विगत सत्तर साल से अधिक समय पर जारी लोकशाही पर, संविधान आधारित ताने बाने पर अंतिम प्रहार करने में कामयाब होगी ?

(2)

निःस्सन्देह एक अच्छा खासा तबका इसेही नियति मान कर चल रहा है.

उन्हें यह कहने में भी आज कुछ गुरेज नहीं कि 2024 का फैसला तो हो चुका है, ऐलान होना बाकी है। वह मान रहे हैं कि मोदी के विजय रथ को रोका नहीं जा सकता !

पत्रकारिता के क्षेत्रा में मौजूद पेशेवर लेखकों से लेकर (  ऐसे लोगों तक जो यहीं रह कर वस्तुनिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकारिता करने का दावा करते हैं,  उन्होंने इसमें अपने सुर मिला लिए हैं। फिलवक्त़ हम यहां भक्तों की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह सुर तेज हो चला है किमोदी के विजयरथ को अब रोका नहीं जा सकता

प्रशांत किशोर जैसे लोग यह कहने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं किमोदी से अधिक कटटर व्यक्ति उनका स्थान ग्रहण करेगा कहने का तात्पर्य यह कि इस चुनाव में भाजपा की जीत तो तय है।

2024 के इर्दगिर्द चले कुछ ओपिनियन पोल्स में भी  - जो एक तरह से जनमत की रूझान का आकलन करने के लिए बताए गए हैं - वह भी इसी बात को दोहराते दिख रहे हैं

गौरतलब है कि हुकूमत के ऐसे आलोचकों की कमी नहीं है - जिन्हें विगत कुछ सालों में अपने विचारों के चलते तरह तरह की कठिनाइयों को झेलना पड़ा - उन्हें भी यही होता दिख रहा है। प्रताप भानु मेहता जैसे बुद्धिजीवी भी यह कहते दिख रहे हैं कि 

 “[I]n India the outcome looks more certain. Prime Minister Narendra Modi is, at the moment, most likely to return to office, giving India the advantages of stability and continuity.

वह इस बात को जोड़ना भी नहीं भूलते कि मोदी की तीसरी पाली सुनिश्चित है और इससे भारत को स्थिरता और निरंतरता का लाभ होगा। /India the advantages of stability and continuity. /

सवाल यह उठता है कि क्या आनेवाले चुनाव इन दावों को अंततः पुष्ट करेंगे और जनाब मोदी की तीसरी पारी को सुगम करेंगे या उन्हें एक तरह से भाजपा के दो दशक पहले उस मुक़ाम की याद दिलाएंगे, जब आत्मविश्वास से बेहद लबरेज तत्कालीन प्रधानमंत्राी अटलबिहारी वाजपेयी ने लोकसभा चुनावों की तारीखों को नियत समय से पहले करने का ऐलान किया था, उन्हें यह लगा था कि उनकाइंडिया शाईनिंगका अभियान भारत की आम जनता को भी लुभाएगा, मगर नतीजा उल्टा निकला था।

भाजपा दस साल के लिए सत्ता से बाहर हो गयी थी।

(3 )


जितनी बड़ी चुनौती हमारे सामने उपस्थित है, इसके बावजूद देश के अंदर ऐसी समझदार आवाज़े धीमी नहीं पड़ी हैं जो दावे के साथ यह कहें कि 'There's Nothing 'Inevitable' About Narendra Modi's Return in 2024' /‘आखिर 2024 में नरेंद्र मोदी की वापसी के बारे में कुछ भी अनिवार्य नहीं है ’/  हिन्दू के संपादक रहे हरिश खरे इस बात को भी स्पष्ट करते हैं कि जहां मोदी/भाजपा की कोशिश होगी कि इन चुनावों को गांधी परिवार के इर्दगिर्द केन्द्रित रखा जाए वहीं विपक्षी गठबंधन की जिम्मेदारी होगी कि वह मोदी के दस साल के रेकाॅर्ड पर - जो कत्तई चमकता नहीं दिखता - फोकस करें, अब तक वह इन जिम्मेदारियों से बचते रहे हैं:

‘‘अब तक, मोदी ऐसी आलोचनाओं से बचते रहे हैं। अगर चीज़ें गड़बड़ हुई हैं तो, अगर वायदे पूरे नहीं हुए हैं, अगर अपराधियों को जालसाजो को नहीं पकड़ा गया है, अगर पहले हमारे नियंत्राण में रहे इलाकों पर चीन का नियंत्रण हुआ है, अगर काला पैसा लौट आया है, अगर आज भी आतंकी सैनिक अधिकारियों को निशाना बना  रहे है, अगर मणिपुर में आज भी तनाव है तो वह किसी अन्य की जिम्मेदारी है। / वही/

योगेन्द्र यादव जैसे कुछ लोग इस बात से अपनी असहमति प्रगट कर रहे है कि ‘2024 की बाजी मेंशह और मातका फैसला हो चुका है.’ उनका मानना है कि

अगर विपक्ष के पास रणनीति हो और उस पर अमल करने की राजनीतिक इच्छा-शक्ति और कल्पना-शक्ति हो तो फिर 2024 के लिए ऐसे चुनावी नतीजे की संभावना बरकरार है, जहां तक आज की तारीख का सवाल है, 2024 के लिए मुकाबले का मैदान अब भी खुला हुआ है

अग्रणी राजनीतिक विश्लेषक आनंद के सहाय - जिनके आलेख प्रमुख अख़बारों, पत्र पत्रिकाओं में लम्बे समय से छपते रहे हैं, वह वायरके अपने अपने ताज़ा लेख में  बताते हैं कि

भले ही मुख्यधारा की मीडिया भाजपा की बढ़त दिखाने के लिए जबरदस्त तरीके से सक्रिय दिखे, लेकिन राजनीतिक परिद्रश्य उतना एक तरफा नहीं दिखता। अगर बारीकी से देखें तो भाजपा खेमे के अंतर्विरोध कई मायनों में सीटों के बंटवारे को लेकर उठे मतभेदों से अधिक दिखते हैं’’

वह यह भी लिखते हैं कि

‘‘छदम धार्मिकता और सांप्रदायिक भावना से उपजे वातावरण चुनावी परिणामों से लाभ उठाने की उम्मीद कम ही दिखती है’’ जिसके पीछे वह दो कारकों का विशेष उल्लेख करते हैं, एकसर्वोच्च नेत्रत्व के स्तर पर दिखने वाली मनमानी जिसके तहत उनके करीबी दायरे के बाहर के लोगों की राय का तवज्जो नहीं दी जातीऔर हालिया चुनाव के मददेनज़रक्षेत्राीय स्तर के नेत्रत्व में उठते असंतोष के स्वर
/
वही/

यह जानकार लोग इस बात को अच्छी तरह समझ रहे हैं कि हिन्दुत्व वर्चस्वादियों के उभारत की परिणति किस तरह सामाजिक और धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए एक अभिशाप में परिणत हुई है। क्रोनी पूंजीवाद/ दरबारी पूंजीवाद के उनके माॅडल के तहत - जहां सत्ताधारी समूहों के करीबी चंद बिजनेस घरानों ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है और भारत की अर्थव्यवस्था के चुनिन्दा अहम क्षेत्रों पर उनका  नियंत्राण भी हो चुका है, - वह यह भी देख रहे हैं कि ऐसे कदमों के चलते भले ही शेअर मार्केट में समय समय पर उछाल दिखता रहा हो, मगर उसका असर आज जनता की बढ़ती बदहाली में भी नज़र रहा है।
अब जबकि हमारे सामनेसब का इंडियाबनाम मोदी केनिहित स्वार्थी तत्वों और धर्मांधता के गठजोड की लड़ाई आसन्न है, तब इस बात की पड़ताल करना बेहद जरूरी होगा कि मुख्यधारा की मीडिया द्वारा निर्मित सत्ताधारी पार्टी की इमेज और हक़ीकत में वाकई कुछ अंतराल है या नहीं !


(4 )

यह जानने के लिए किसी विशेषज्ञ के अध्ययन की जरूरत नहीं कि भाजपा/राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ 2024 के चुनावी जंग के लिए अपनी तरफ से बहुत पहले से ही तैयार है। दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनावों में तीन उत्तरी राज्यों - राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश - के विधानसभा चुनावो में उन्हें मिली सफलता से - जिनमें दो राज्यों में उन्होंने राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस को शिकस्त दी और तीसरे राज्य में वह बीते अठारह साल से अपना शासन बनाए हुए है / बीच में थोड़े  समय के लिए कांग्रेस को भी सत्ता मिली थी / उनके आत्मविश्वास की कोई सीमा नहीं है।

इन विधानसभा चुनावों में उन्होंने जिस अलग किस्म केगुजरात माॅडलको अपनाया उसने भी उनके मनोबल को बढ़ाया है कि मोदी करिश्मा अभी बना हुआ है। मालूम हो कि गुजरात में भाजपा ने मुख्यमंत्राी ही नहीं बल्कि पूरे मंत्रिमंडल को बदल दिया और बिल्कुल नए चेहरो को वह ले आए थे, यही तरीका उन्होंने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में अपनाया - वहां के स्थापित नेता शिवराज सिंह चैहान, वसुंधरा राजे और रमण सिंह के स्थान पर वह नए नेत्रत्व को नियुक्त किए है।

विगत लगभग एक दशक के मोदी काल की यह एक खासियत कही जा सकती है कि इस शासनकाल में नागरिक की स्थापित अवधारणा - जिसके तहत वह एकअधिकार संपन्न व्यक्तिके तौर पर उपस्थित होता है और राज्य के बीच के रिश्ते को एक तरह से धूमिल कर दिया है, अब नागरिक   एक किस्म का अधिकारविहीन व्यक्ति है जो राज्य का लाभार्थी बन गया है - वह पुराने दौर केप्रजाका स्थान ग्रहण करता जा रहा है - जिसे मोदी की गारंटी मिलनी तय है / जिसे चुनावों वक्त यह याद भी दिलाया जा सकता है कि वहनमकके प्रति वफादार रहे - यह भूले कि उसनेमोदी का नमक खाया है 

हम भले ही यकीन करें ना करें कि लेकिन आज की तारीख में भाजपा हिन्दुओं कीस्वाभाविक पार्टीबनती दिख रही है और राममंदिर के उदघाटन के साथ वह इस इमेज को और मजबूत करने में आमादा है। उदघाटन की तारीख को लेकर चार पीठों के शंकराचार्यों की सलाह को जिस तरह ठुकराया गया और उनके खिलाफ भी मुहिम चलायी गयी, इससे हिन्दुओं के एकमात्रा प्रतिनिधि के तौर पर उनके आत्मविश्वास में निश्चित ही बढ़ोत्तरी हो गयी होगी।

इन विधानसभा चुनावों में / दिसम्बर 2023 / जाति जनगणना का मसला - जिसे बिहार की सरकार द्वारा संपन्न की गयी जनगणना से नयी गति मिली दिखती थी - जिस तरह से प्रभावी नहीं हो सका - जबकि कांग्रेस पार्टी ने भी इस मुददे को उठा कर एक नयी हवा बनाने की कोशिश की थी, वह शायद इसी बात की ताईद कर रहा था कि मंडल जातियों का एक हिस्सा भी अब हिन्दुत्व के विचारों से सम्मोहित उठा है।

धर्मनिरपेक्षता का विचार - जिसे आज़ादी के संघर्ष के महान नेताओं ने आगे बढ़ाया - जिसके तहतराज्य और धर्म के अलगावकी बात स्पष्टता के साथ की गयी थी, जो स्वाधीन भारत में सर्वधर्म समभाव के तौर पर व्यवहार में आया, उस संकल्पना को गोया भाजपा ने पूरी तरह छोड़ दिया है। बीच का ऐसा कालखंड था जब वह कांग्रेस पार्टी आदि को छदम धर्मनिरपेक्षतावादी बोलती थी, साथ ही साथ पोजिटिव सेक्युलैरिजम अर्थात सकारात्मक धर्मनिरपेक्षता को लाने की बात करती थी, जबकि अब उस छलावे की भी जरूरत नहीं रही है। राम मंदिर उदघाटन के बहाने जिस तरह राज्यसत्ता, राजनीतिक पार्टी अर्थात भाजपा तथा हिन्दु धर्म की हिमायत करने वाले समूचे संघ परिवार एवं उसके तमाम आनुषंगिक संगठनों के बीच तमाम विभाजक रेखाएं धूमिल कर दी गयी है या भुला दी गयी है, यह इसी बात का परिचायक है।
कहां आज़ादी के बाद सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर गांधी, नेहरू आदि द्वारा अपनाया गया रूख - कि एक धर्मनिरपेक्ष राज्य का यह काम नहीं है कि वह प्रार्थनास्थलों का निर्माण करे, यहां तक कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के बाद उसके उदघाटन के अवसर पर तत्कालीन राष्टपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा उसमें शामिल होने के लिए मिले निमंत्राण पर सहानुभूतिपूर्वक विचार और प्रधानमंत्राी नेहरू द्वारा उन्हें बाकायदा पत्र लिख कर इससे किया गया इन्कार, अंततः एक राष्टपति के तौर पर नहीं बल्कि एक नागरिक के तौर पर राजेंद्र प्रसाद उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

कहने का तात्पर्य कि राज्य के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बनाए रखने को लेकर चीजें बिल्कुल 180 डिग्री पलट गयी है, जबकि प्रधानमंत्राी / मोदी/ खुद राममंदिर के उदघाटन में प्रमुख भूमिका अदा कर रहे हैं।भाजपा के समर्थकों के लिए, अब यह गोया पूर्वनिश्चित फैसला है कि हिन्दू फर्स्ट एजेण्डा के साथ और बेहतर संगठन और कल्याणकारी कदमों के चलते / जैसे लाडली बहना, 80 करोड़ जनता के लिए पांच किलो राशन, मकान बनाने के लिए वित्तीय सहयोग  भाजपा के लिए तीसरी बात जीतना लगभग तय है।

उन्होंने यह भी कयास लगाया होगा कि अयोध्या में राममंदिर के उदघाटन के बहाने चली मुहिम के बलबूते - जिसने एक तरह से धर्म और राजनीति के बीच की रेखाएं भी मिटा दी हैं, और ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं के आधार पर - जिसमें लगभग 95 फीसदी छापे विपक्षी नेताओं पर ही डाले जाते रहे हैं और ऐसेभ्रष्ट नेताजब भाजपा के साथ जुड़ जाते हैं तो वह सारे मामले ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते हैं, यही अनुभव है , लिहाजा धीरे धीरे उनके खिलाफ आवाजें भी मद्धिदम होती जाएंगी,  विपक्षी ताकतों के लिए इतनाभी मौका नहीं मिलेगा कि वह ठीक से प्रचार कर सकें।

 
लेकिन जैसे जैसे चुनाव नजदीक रहे हैं शायद मोदी सरकार को यह एहसास हो रहा है कि उसके द्वारा समय समय पर ऐलान की गयी योजनाओं और उनके अमल में दिखने वाला अंतराल अब लोगों के नज़र में भी रहा है और शायद सबकुछ जमीनी स्तर पर ठीक नहीं है। छत्तीसगढ के चुनाव प्रचार में ही सरकार ने इस बात का संकेत दिया था कि विकास के तमाम दावों के बावजूद जनता के बड़े हिस्से में आर्थिक विवंचना बढ़ रही है और चुनावी वर्ष में यह स्थिति उसके लिए प्रतिकूल होगी, लिहाजा उसकी तरफ से ऐलान किया गया जनवरी 2014 से पांच साल तक 80 करोड लोगों को पांच किलो मुफत अनाज दिया जाता रहेगा।

(5 )


साफ है कि अपने विजयदुंदुभी अभी से बजाने में लगी भाजपा के लिए मुख्यधारा के मीडिया के रूपांतरण से जबरदस्त फायदा हुआ है। आपातकाल के दिनों में मीडिया के आचरण को लेकर यह वाजिब आलोचना की जाती थी किउन्हें झुकने के लिए कहा गया था और वह रंेगने लगेमगर आज की तारीख में मीडियारेंगनेसे बहुत परे चला गया है, वह केवल शासन के चीअरलीडर की भूमिका में दिखने में फक्र महसूस करने लगा है बल्कि हुकूमत से असहमति रखने वालों के प्रति बेहद नकारात्मक रवैया रखने में उसे गुरेज नहीं होता।, वह ऐसे लोगों कोएंटीनेशनल कहने में या अर्बन नक्सलके तौर पर सम्बोधित करने में भी गुरेज नहीं करता।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रा में शुमार भारत को - जिसकी आबादी 140 करोड पार करने को है, उसका लोकतंत्रा के प्रहरी की भूमिका के बजाय, ‘वाॅचडाॅग आफ डेमोक्रेसीके रोल के बजायलैपडाॅग आफ डेमोक्रेसीमें रूपांतरण निश्चित ही उसकी अपनी भूमिका के साथ जबरदस्त खिलवाड़ है, मीडिया के इस गोदीकरण का ही नतीजा है कि मोदी के तमाम वायदों की, मोदी सरकार द्वारा किए गए तमाम नयी योजनाओं के ऐलान की कोई समीक्षा होती है, ही मीडिया में इतना साहस बचा है कि वह ऐलानों एवं हक़ीकत के फरक को समझें, रेखांकित करे।

अपने एक ताज़ा आलेख में प्रख्यात पत्रकार पी रमण ने जनाब मोदी की तमाम फलैगशिप स्कीम्स और उनकी असफल गारंटियों की असलियत को उजागर करते हुए एक लेख लिखा है ( Modi's Drifting Flagship Schemes and Failed Guarantees जिसमें वह आकलन करते हैं, किविगत लगभग दस साल के अपने शासनकाल में प्रधानमंत्राी मोदी ने लगभग 142 योजनाओं की शुरूआत की है, और चूंकि हर दूसरे दिन मोदी की छवि चमकाने के लिए नयी नयी योजनाओं का ऐलान हो रहा है, इसलिए ऐसे तमाम प्रोग्राम्स की कोई समीक्षा या मूल्यांकन भी नहीं हो सका है।’ / वही/

एक तरफ अपनी योजनाओं के मूल्यांकन के नाम पर मीडिया में खामोशी दूसरी तरफ आसन्न चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार ने अपनी इन योजनाओं का ढिंढोरा पीटने के लिए ऐलान किया कि सरकार की तरफ से हर राज्य के ढाई लाख पंचायतों तक को समेटने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकलेगी, जिसमें सरकारी अधिकारी सवार होंगे और मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार होगा। निश्चित ही सरकार ने यह सोचा नहीं होगा कि इस यात्रा के जरिए मोदी सरकार कीउपलबिधयां और योजनाओंकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की इस मुहिम को जगह जगह प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा, महाराष्ट के कई जिलों में ही नहीं पंजाब तथा उत्तर भारत के कुछ इलाकों में मोदी सरकार की इस प्रचार गाड़ी को लोगों ने घेरा और केवल यह पूछा कि इसे मोदी सरकार क्यों कहा जा रहा है, जबकि यह भारत सरकार का प्रचार है, इतनाही नहीं इन प्रचार वाहनों पर भाजपा का झंडा क्यों फहरा रहा है, जबकि तिरंगा फहराना चाहिए था।  

फिर रातोंरात ख़बर आयी कि अब इन प्रचारवाहनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा नहीं कहा जाएगा बल्कि मोदी की गारंटी वाहन कहा जाएगा।   निश्चित तौर पर प्रचार वाहनों के जरिए जो ढिंढोरा पीटा जा रहा था, जिस पर सवाल उठ रहे थे, उस गुस्से का शमन करनेे के लिए यह कदम उठाया गया। हर खाते में 15 लाख रूपए और 2 करोड़ नौकरियों की बात जनाब मोदी ने 2014 के चुनाव प्रचार में की थी, जब वह अभी प्रधानमंत्राी नहीं बने थे, बाद में जब 15 लाख रूपए की बात उठायी गयी तो खुद उनके सहयोगी अमित शाह ने बताया था कि वह एकचुनावी जुमलाथा। पी रमण अपने उपरोक्त आलेख में स्मार्ट सिटी से लेकर स्किल इंडिया तक, आयुष्मान भारत से लेकर उज्वला योजना तक मोदी सरकार द्वारा ऐलान की गयी तमाम योजनाओं के दावे तथा उनकी हक़ीकत पर रौशनी डालते हैं।

याद रहे अगस्त 2023 में संसद के पटल पर CAG  / कम्प्टोलर एण्ड आॅडिटर जनरल/ द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में आयुष्मान भारत और द्वारका एक्स्प्रेसवे योजनाओं में कथित तौर पर हुई अनियमितताओं की बात पेश की गयी थी, बाद में पता चला कि जिन आॅडिटर्स ने इन योजनाओं की जांच की थी, उनका तबादला सितम्बर में किया गया  हालांकि सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान में यही बताया गया कि यहरूटिन टान्सफरथे। 

(6 )


निश्चित ही यह पहली दफा नहीं है कि उसे अपनी विफलताओं का एहसास हो रहा है। राममंदिर के भूमिपूजन के वक्त भी यही सवाल उठ रहा था / अगस्त 2020/ उस वक्त़्ा भी यही सवाल उठा था कि किस तरह वह समय एक छोटी रेखा के बगल में बड़ी रेखा खींचने की कवायद है, ताकि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार कीबढ़ती असफलताएं जैसे- कोविड कुप्रबंधन, बदहाल होती अर्थव्यवस्था और गलवान घाटी प्रसंग- इस परदे के पीछे चले जाएं.’एक ऐसे समय में जब भारत में कोविड संक्रमितों की संख्या में दुनिया के तीन अव्वल देशों में  - संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजिल और भारत - शुमार था, जब भारत में तीस हजार से अधिक लोग इससे काल कवलित हो चुके थे, कोविड संक्रमण के फैलाव के डर से समूची दुनिया के अग्रणी धर्मों ने अपने अहम धार्मिक आयोजनों को मुल्तवी कर दिए थे, उस वक्त़ भी भारत सरकार उस आयोजन पर डटी रही थी।

अर्थव्यवस्था की गिरती हालत एवं साथ ही साथ चीन के गालवान घाटी में कथित घुसपैठ तथा अन्य स्थानांे पर वैसी ही कोशिशें - तथा जिन्हें लेकर सरकार के अन्दर से ही उठे विरोधाभासी स्वर ने भी मोदी सरकार की अच्छी किरकिरी कर रहे थे।

वह शायद पहली दफा हो रहा था कि मुख्यधारा की पत्रिकाओ, वेबजर्नल्स में मोदी का जादू किस तरह चूक रहा है, इसकी चर्चा उन दिनों चल पड़ी है। प्रिन्ट - जो निश्चित तौर पर किसी वामपंथी संगठन का मुखपत्र नहीं है - उसमें एक विश्लेषक का आलेख इसकी बानगी प्रस्तुत कर रहा था।मन की बात’ - जिसमें जनाब मोदी रेडियो पर अपना मासिक व्याख्यान देते हैं, उसके ताजा संस्करण से चर्चा शुरू करते हुए लेखक ने लिखा था कि किस तरहआम तौर पर आक्रामक मुद्रा में रहनेवाले प्रधानमंत्राी मोदी बच बच कर चलते दिख रहे थे’ ..‘उन्होंने जो कुछ कहा उससे अधिक सुनाई दे रहा था जो उन्होंने नहीं कहा।लेखक के मुताबिक मोदी का सार्वजनिक व्यक्तित्व पांच खंभों पर टिका है - मजबूत और निर्णायक नेता, विकास पुरूष , वैश्विक स्टेटसमैन ,एक ऐसा फकीर जिसने दूसरों के लिए कार्य करने के लिए परिवार को दूर रखा और एक हिन्दू हदय सम्राट। लेखक ने बताया था कि रफता रफता किस तरह पहले चार तत्व अपनी आभा खो रहे है। और सिर्फ हिन्दू हदय सम्राट का पहलू अभी उनके साथ है। /वही/ ‘कारगिल विजय दिवसपर अपने हमले का रूख महज पाकिस्तान पर केन्द्रित करके कि किस तरह वह विश्वासघाती है आदि और चीन पर मौन बरतते हुए - जबकि वही बात चीन पर भी लागू की जा सकती है - मोदी ने यही संकेत दिया कि आप सवाल पूछें। /वही/

याद रहे उन दिनों नार्थर्न आर्मी कमांडर लेफटनेन्ट जनरल वाई के जोशी के बयान सरकार की असुविधा बढ़ाने के लिए काफी थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना लाइन आफ एक्चुअल कन्टोल पर यथास्थिति बहाल करने की कोशिश करेगीजबकि हकीकत यही है कि जनाब मोदी ने चीनी आक्रमण की बात को कभी स्वीकारा नहीं है।  क्योंकि उन्हें इस बात का जवाब देना भी सूझ नहीं रहा कि विगत छह सालों में चीन के मुखिया शी से उनकी 16 मुलाकातें और विदेशी राजनय कोपर्सनल टचदेने की उनकी तमाम कवायद की विफलता को कैसे कबूल किया जाए।

वह शायद पहली दफा था कि किसी फौजी कमांडर ने आधिकारिक तौर पर ऐसी बात कही थी जिसके मायने यही निकलते थे कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में कब्जा कायम किया है। न्यूज 18 के साथ बातचीत में उन्होंने यह बात कही थी जब उन्हें पूछा गया कि स्थिति पूर्ववत बहाल होने में कितना अधिक वक्त लगेगादरअसल विदेश नीति एक ऐसा इलाका है, जहां मोदी सरकार के बड़े बड़े दावे और जमीनी हक़ीकत के बीच गहरे अंतराल की बात अब अधिकाधिक उजागर हो रही है। गनीमत है कि जनतंत्र का प्रहरी कहलाने वाला मीडिया इन दिनों अपनेभक्ति कालमें है, इसलिए यह तमाम बातें सामने नहीं रही हैेैं।


(7)


कह सकते हैं कि विदेश नीति ऐसा क्षेत्र है - जिसमें सरकार की पोजिशन्स हमेशा दो पेण्डुलम के बीच झूलती रही है। एक तरफ जहां पाकिस्तान भारत कास्थायी दुश्मनकहा जाता है, लेकिन यह स्थिति पाकिस्तान की सरप्राइज विजिट से प्रधानमंत्राी मोदी को रोक नहीं सकी जब केवल उन्होंने भारत लौटते हुए ही अचानक पाकिस्तान की दिशा में अपना हवाई जहाज मोड़ दिया था और तत्कालीन प्रधानमंत्राी नवाज शरीफ से तथा उनकी मां से मुलाकात की थी।

 
विदेश नीति के दो छोर के बीच झूलने की बात और स्पष्ट हो सकती है, जब हमास ने इस्त्राएल पर अचानक एक हमला 7 अक्तूबर को किया - जिसमें एक हजार से अधिक इस्त्राएली मारे गए और कुछ इस्त्राएली लोगों को वह अपने साथ बंधक बना कर भी ले गए। आज़ादी के समय से फिलिस्तीनी जनता के आत्मनिर्णय की हिमायत करने की आधिकारिक पोजिशन के बावजूद प्रधानमंत्राी मोदी ने अपने टिवटर हैण्डल से यह बयान दिया किइस कठिन घड़ी में हम इस्त्राएल के साथ खड़े हैं।बाद में जब प्रधानमंत्राी मोदी के इस बिल्कुलनिजी वक्तव्यकी आलोचना हुई, तब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया।

दरअसल बेहद करीबी दोस्ती - जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से इतनी गर्मजोशी प्रगट की जाती हो - औरसम्बन्ध सामान्य नहीं हैके औपचारिक दावे  के बीच भारत और चीन के रिश्ते विगत एक दशक से लगभग झूलते रहे हैं। विदेश नीति क्या होनी चाहिए, इसके बारे में सबसे अधिक दिग्भ्रम की स्थिति में भारत दिखता है।

 विश्लेषकों का कहना है कि अहमदाबाद में मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी द्वारा साथ में झूले पर बैठने से लेकर  भारत के सीमावर्ती इलाकों में चीन की रफता रफता चलती रही घुसपैठ यही भारत चीन सम्बन्धों की कड़वी हक़ीकत है।

 अब कुछ वक्त पहले ही चीन के राजनयिकों के एक दल ने राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय का दौरा किया लाजिम है कि विपक्ष की तरफ से यह सवाल उठाया गया कि एक तरफ जयशंकर चीन के साथ सम्बन्ध सामान्य नहीं है का दावा करपते हैं और वहीं दूसरी तरफ चीन के राजनयिक संघ मुख्यालय का दौरा करते हैं, आखिर माजरा क्या हैदरअसल मोदी सरकार से अस मति रखने वाले लोग एवं समूह ही नहीं बल्कि स्वतंत्रा निरीक्षकों को भी इस बात पर गहरा आश्चर्य होता है कि इसके बारे में उपलब्ध तमाम प्रमाणों के बावजूद संसद के पटल पर मोदी द्वारा यह बयान दिया है किना कोई घुसा है, घुसेगा।

अभी पिछले ही साल गृहमंत्री  अमित शाह अरूणाचल प्रदेश के दौरे पर गए थे, जहां यह ख़बर आयी थी कि किस तरह वह अरूणाचल के कई इलाकों को नए नाम दे रहा है, जबकि मित शाह प्रधानमंत्राी मोदी के संसद के पटल पर दिए गए बयान को दोहरा रहे थे किभारत के जमीन का एक टुकड़ा भी घुसपैठ का शिकार नहीं है।’  इतनाही नहीं चीन ने ंअमित शाह के अरूणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबिथो के दौरे का भी उल्लेख किया कि यह कदम ‘‘चीन की क्षेत्राीय एकता का उल्लंघन है।’ 

भारत के मीडिया में भारत द्वारा चीन को दिए गए ‘‘मुंहतोड़ जवाब की हक़ीकत भी पूर्व सेनाप्रमुख के वक्तव्य में प्रगट होती है, जिसमें वह रक्षा मंत्राी के साथा अपने सम्वाद का उल्लेख करते हैं। उनके मुताबिक जब उन्होंने रक्षा मंत्राी से पूछा कि चीन द्वारा की गयी घुसपैठ का क्या करंे तो उनका जवाब था किजो जरूरी है, उसे वह करे’  

 [t]he political leadership didn’t have the courage to tell the army what should be done to respond to Chinese incursions on the Ladakh border. The defence minister merely told the army chief to “do whatever he felt was necessary”.  

दरअसल इस बात के तमाम प्रमाण आज मौजूद है कि चीन को लेकर भारत ने समय समय पर बेहद बुजदिली वाला रवैया अख्तियार किया है। चंद माह पहले भारत-चीन युद्ध में मारे गए सैनिकों के स्मारक के विध्वंस की बात सामने आयी थी तथा उस पर चर्चा भी हुई थी। पता चला कि चीन के कहने पर भारत सरकार ने 1962 युद्ध के सबसे बड़े युद्धवीर मेजर शैतान सिंह की याद में बने स्मारक को ध्वस्त किया और सबसे पहले यह ख़बर भाजपा के क्षेत्राीय सांसद ने ही मीडिया को दी।  विडम्बना ही है अपने आप को शक्तिशाली बताने वाली मोदी सरकार ने इस मसले पर अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

  टेलीग्राफ की उपरोक्त उदध्रत रिपोर्ट में यही बताया गया था कि

 ‘भारतीय सेना को 1962 के युद्ध के सबसे बड़े युद्धवीर कहे गए मेजर शैतान सिंह की याद में बने स्मारक को चीन के कहने पर ध्वस्त करना पड़ा क्योंकि चीन ने यह दावा किया कि भारत और चीन के बीच अब जो नया बफर जोन बना है, उस दायरे में यह स्मारक आता है।

मालमू हो कि कैलाश पर्वतश्र्रंखला के एक मार्ग / पास/ रेजांग ला के पास हुई लड़ाई में मेजर शैतान सिंह और उनकी टीम के 113 लोगों ने असीम बहादुरी का परिचय दिया था, जबकि उनके सामने हजारों की तादाद में चीनी सेना खड़ी थी, ‘आखरी गोली तक और आखरी व्यक्ति’’ तक यह लड़ाई लड़ी गयी। मेजर शैतान सिंह के लिए बना स्मारक उसी स्थान पर बना था, जहां उनका पार्थिव शरीर मिला था, जहां उनका एक हाथ गोलियों से छलनी किए उनके पेट को थामे हुए था।

निश्चित तौर पर आज नहीं तो कल भारत की जनता को पता चलेगा कि अपने आप को 21 वीं सदी की महाशक्ति बनने का दावा करनेवाली सरकार के राष्ट्रीय  सुरक्षा के तमाम दावे और पड़ोसी चीन के साथ शांति बनाए रखने के नाम पर भारत द्वारा अपनाया गया समझौतापरस्ती की हक़ीकत का अंतराल साफ होता जाएगा।

 पूर्व सेनाप्रमुख एम एम नरवणे की आत्मकथाफोर स्टार्स आफ डेस्टिनी - जिसे 15 जनवरी को ही प्रकाशित होना था, उसके जो अंश कहीं प्रकाशित हुए थे, या जनरल नरवणे ने अपने साक्षात्कारों में उसकी चर्चा की थी, वह तमाम बातें जबभी सामने आएंगी, उम्मीद है कि वह इस हकीकत को और स्पष्ट कर सकती हैं। 


(8 )


आखिर चुनावी समर के लिए तैयार भाजपा के सामने - जो तीसरी दफाहस्तिनापुरजीतने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, जिसके पास धन, धर्म और सरकार की ताकत है और लोकतंत्रा जिन संस्थाओं के सहारे सक्रिय रहता है, फिर वह न्यायपालिका हो, या कार्यपालिका में शुमारप कम्प्टोलर एण्ड आॅर्डिटर जनरल / सीएजी/, चुनाव आयोग या सीबीआई, ईडी जैसी तमाम संस्थाएं हो - जो एक तरह से सरकार की मनमानी पर अंकुश रखने काम कर सकती हों, उन्हें जिस तरह हाल के समयों में निष्प्रभावी किया गया है या जिनका हथियारीकरण किया गया है, ताकि केन्द्र में सत्तासीन हुकूमत के विरोधियों को नेस्तनाबूत किया जा सके - और धर्म तथा राजनीति के संमिश्रण से उसे पहले से बढ़त मिलने के दावे किए जा रहे है, उसके सामने विपक्ष की क्या स्थिति है।

इसमें कोई दो राय नहीं कि अयोध्या में राममंदिर के उदघाटन के बहाने जो माहौल बनाया गया है, जिसमें केद्र सरकार, भाजपाशासित राज्यों में या भारतीय जनता पार्टी जैसे राजनीतिक दल में या राष्टीय स्वयंसेवक संघ जैसे कथित सांस्कृतिक  संगठन तथा उसके तमाम आनुषंगिक संगठनों में और लोकतंत्रा का प्रहरी समझे जाने वाले मीडिया में फरक करना मुश्किल हुआ था और जिस तरह आम लोगों के बड़े हिस्से में उसकी प्रचंड सहभागिता दिखायी दी, उससे यह प्रतीत हो सकता है कि 2024 का चुनाव भाजपा के लिए एक ‘‘वाॅकओवर’’ है अर्थात वह उसे आराम से जीत सकती है

 पिछले साल से विपक्षी गठबंधन बनाने में सक्रिय रहे नीतिशकुमार ने फिर एक बार पाला बदला है और उन्होंने भाजपा के साथ हाथ मिला कर सरकार भी बनायीं है। निश्चित तौर पर विपक्ष की स्थिति यहुदी पुराणों के 'डेविड' की तरह लग सकती है - जिसके पास खास संसाधन है, लोग है, ही मुख्यधारा का मीडिया है, जो सत्ताधारी पार्टी के चारण की भूमिका में है, विपक्षी गठबंधन में आपसी विवाद भी हैं - और जिसके सामने 'गोलिएथ' जॅैसी विशालकाय भाजपा खड़ी है। 

इन सबके बावजूद मोदीशाही की अजेयता के मिथक पर यकींन करना क्यों मुश्किल लगता है

 इसकी सबसे बड़ी वजह मोदी और उनके करीबियों को खुद को इस बात का आत्मविश्वास नहीं है कि वह चुनावी मैदान में फतह हासिल कर ही लेंगे। अगर इतना आत्मविश्वास होता तो तय बात है कि राममंदिर के भव्य उदघाटन के दूसरे ही दिन मंडल कार्ड खेलने की मजबूरी उसे नहीं होनी चाहिए थी। राममंदिर के जरिए वह 400 से अधिक सीटें हासिल कर लेंगे, इसका दावा करनेवाली पार्टी उदघाटन के दूसरे ही दिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पुरस्कार देकर तुरंत अतिपिछड़ो के वोट का जुगाड़ करने में नहीं लगती। जिस कर्पूरी ठाकुर ने ताउम्र संघ भाजपा जैसाी ताकतों के खिलाफ संघर्ष किया, उत्पीड़ितों को आरक्षण प्रदान करने में एक नयी जमीन तोड़ी - जिसका निरंतर विरोध तत्कालीन भारतीय जनसंघ ने किया - उन्हें अचानक पुरस्कार देकर सत्ता पाने की अपनी बदहवास स्थिति को उजागर नहीं करती।

 इस सम्बन्ध में अग्रणी पत्रकार कृष्ण  प्रताप सिंह चंद अहम बातें कहते हैं, वह सवाल पूछते हैं किक्या वाकई रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा ने भाजपा को दिग्विजयी बढ़त दिला दी है? ’ और उसका जवाब देते हुए कहते हैं:

"उसकी कहें या समूचे संघ परिवार की राम राम मंदिर की राजनीति से जुड़े तथ्य चुनावी आंकडे इसका जवाब हां में नहीं देते. ‘वहींराम मंदिर का मुद्दा इतना ही रामबाण होता तो भाजपा को केंद्र में अकेले अपने दम पर बहुमत की सीढ़ियां चढ़ने के लिए 2014 में मोदी केमहानायक अवतारतक की प्रतीक्षा करनी पड़ती. तिस पर वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में अपनी लगातार दो जीतों को भी राम मंदिर मुद्दे की जीत नहीं बता सकती.वह उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रामकुमार वर्मा के साथ उनकी बातचीत का भी जिक्र करते हैं।

 ‘‘डाॅ. वर्मा यह भी याद दिलाते हैं कि 2020 में पांच अगस्त को मोदी द्वारा मंदिर निर्माण लिए भूमिपूजन के वक्त रामलला को साष्टांग दंडवत के बाद 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव हुए तो भी भाजपा की ऐसी ही दिग्विजय के सपने देखे गए थे, लेकिन उसकी पचास से ज्यादा सीटें घट गई थीं. यहां तक कि अयोध्या में भी समाजवादी पार्टी ने उसकी पांच में से दो सीटें छीन ली थीं. बाद में अयोध्या नगर निगम के चुनाव में भाजपा राम मंदिर से सटे अभिरामदास वार्ड में अपना पार्षद नहीं चुनवा पाई. इस हिंदू बहुल वॉर्ड से इस्लाम धर्मावलंबी निर्दलीय प्रत्याशी सुल्तान अंसारी जीत गए थे.’’ / वही/

(9) 


मोदी की अगुआई में तीसरी पारी जीतने के यह तमाम हवाई दावे या उनकी अजेयता की तमाम बातों में हम दरअसल तुरता विश्लेषण का अधिक जोर देखते हैं , उनमें सरकार की उपलब्धि के तमाम दावे और जमीनी स्तर पर की हक़ीकत के अंतराल की बेबाक जांच दिखती है, और ही चीन को लेकर पेण्डुलम जैसी झूलती नीति

 अगर माोदी सरकार से जनता की व्यापक नाराजगी नही होती तो मणिपुर में या उत्तर पूर्व के हिस्सों में - जहां कांग्रेस का आधार काफी सिमटा है - वहां की जनता और खासकर युवा भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जगह जगह भारी तादाद में नहीं जुड़ते और ही चीन सरकार के सामने उसके समझौतापरस्ती की बातें, अपनी जमीन चीन को सौपने की बातें - रफता रफता लोगों के बीच पहुंचती देख कर सरकार परेशान नही होती, वह अपने ही पूर्व सेनाप्रमुख द्वारा अग्निपथ योजना को लागू करने में सेना की सलाह को नजरअंदाज करने के उनके दावों को प्रस्तुत करती आत्मकथा के प्रकाशन को कुछ तकनीकी कारणों का हवाला देकर देर नहीं कराती।

 वैसे मोदी की अजेयता के इन तमाम दावों में एक गहरी कमी की तरफ बहुत कम लोगों का ध्यान गया है, यह सभी विश्लेषण इतिहास की जानकारी के किसी भी किस्म के बोध से वंचित हैं।
दरअसल मोदी सरकार की तीसरी पारी को सुनिश्चित कहनेवाले यह दावे कहीं कहीं संघ-भाजपा परिवार में विद्यमान इस सोच से ही प्रभावित है, जिसमें यही समझा जा रहा है कि भारत को असली आज़ादी 2014 में ही मिली।

याद रहे 1947 में भारत को मिली आज़ादी के बाद विगत 75 से अधिक वर्षों में स्वाधीन भारत में  लोकतंत्र की यह यात्रा रही है, इसमें दो ऐसे हम मुकाम रहे हैं, जब तत्कालीन हुकूमत की अजेयता के दावे चूर चूर होने में वक्त नहीं लगा था, और दोनों बारअजेयकहलानेवाली ताकत को सत्ता की बागडोर फिर संभालने में वक्त़ लगा।

 आपातकाल के उदाहरण को ले -

वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की और तमाम विपक्षी पार्टी के अग्रणी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया और अख़बारों पर भी सरकार ने सेन्सारशिप लगा दी।

गौरतलब है कि आपातकाल को लेकर जनता के बीच असंतोष भले ही व्याप्त था, लेकिन सड़कों पर उसका प्रगटीकरण अधिक समय तक चल नहीं सका। राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन सुप्रीमो बालासाहब देवरस ने इंदिरा गांधी के नाम पत्राचार शुरू किया और सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए संघ पर पाबंदी हटाने की गुजारिश की। उन्होंने यह भी दावा किया कि जयप्रकाश आंदोलन से उनका कोई सम्बध नही था।इंदिरा गांधी ने 1977 में जब चुनावों का ऐलान किया तो उन्हें इस बात पर पूरा यकीन था कि सत्ता में उनकी वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था।


-
वर्ष 2003/2004

आज जिस तरह मोदी शाह सत्ता के केन्द्र में हैं, वही हाल 2003/2004 में वाजपेयी/आडवाणी जोड़ी का था, जो वर्ष 2003 में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के चुनावों में मिली सफलता के बाद इतने आत्मविश्वास से भर गए कि उन्होंने चुनावों को समय से पहले ही करने का ऐलान किया। उन्हें यह लग रहा था किइंडिया शाइनिगके उनके दावों को लोग हाथों हाथ लेंगे, लेकिन वह सत्ता से बेदखल कर दिए गए और फिर केन्द्र में वापसी के लिए भाजपा को दस साल का इन्तजार करना पड़ा।

वर्ष 1992-93

दिसम्बर 1992 में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ, सर्वोच्च न्यायालय के 2019 के फैसले के हिसाब से यह एकआपराधिक कार्यथा। इस विध्वंस की परिणति समूचे देश के पैमाने पर व्यापक दंगों में हुई। जैसे देश का वातावरण था, यही कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश में कमसे कम भाजपा की ही सत्ता में वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठजोड़ ने भाजपा को मजबूती के साथ शिकस्त दी। नारा उठा थामिले मुलायम कांशीराम - हवा हो गए जय श्रीराम’!


(10 )
निष्कर्ष के ऐवज में


चंद माह के भीतर केंद्र में नयी सरकार सत्तासीन होगी। एक ऐसे समय में जबकि मुख्यधारा का मीडिया सरकार का भोंपू बनने में व्यस्त है और उसकी पूरी कोशिश सरकार को नहीं बल्कि विपक्ष में सभी कमियां ढूंढने की है, ऐसी परिस्थिति में सहज संभावना है कि सोचने समझने वाले लोग निराश हो जाएं या समूची प्रक्रिया से निर्लिप्त हो जाएं।

आज जबकि सरकार, पार्टी और धार्मिक संस्थानों आदि के बीच विभाजन रेखाएं धंुधली की जा रही है, यह ऐन मुमकिन है कि वह सभी आवाज़ेें जो असहमति की हों या जो यथास्थिति को प्रश्नांकित करने का माददा रखती हों, धर्म और राजनीति के इस खतरनाक घोल का विरोध करने का साहस रखती हों - उन पर हावी होने की, उनको दबाने की कोशिश होगी।

ऐसी स्थिति में अमन, इन्साफ, समता चाहनेवाली समझदार आवाज़ों के कंधों पर अधिक जिम्मेदारी गयी है।हर वह शख्स, हर वह व्यक्ति - जिसमें स्त्राी पुरूष टांसजेण्डर - सभी शामिल हों - जो मानवता की बेहतरी में यकीन रखता है और सोचता है कि जिस नए भारत को गढ़ा जा रहा है, उसमें संविधान में निहित बुनियादी सारतत्व को नए सिरेसे हासिल किया जा सके, बचाया जा सके, उसे निश्चित ही स्थिति बदलने के लिए संकल्पबद्ध होकर आगे बढ़ना होगा।